आपसी तालमेल के साथ बेहतर खेल भावना को करें प्रदर्शित:- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल का शुभारंभ जगदलपुर, 03 अगस्त 2023/ संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने कहा कि खेल भावना के साथ खेलकर खेल का आनंद ले। फुटबाल खेल को स्कूली और जमीनी स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कराने की पहल करने वाले सुब्रतो बनर्जी के नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करें और जिलों-संभाग का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि फुटबाॅल एक ऐसा खेल है जिसमें कम सामग्री में बहुत से खिलाड़ी खेल का हिस्सा बनते है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर में करने के आभार जताया। इस प्रकार के प्रतियोगिता के बाद बड़े स्तर पर हमारे खिलाड़ी खेलते है तो उन्हें अन्य जगहों के बेहतरीन खिलाड़ियों का अनुभव का लाभ मिलता है। फुटबाल खेल से पेले, मैराडोना, रोनाल्डो जैसे कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हुए हैं, हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी इसी प्रकार अपना नाम कमाएं। प्रदेश में मुख्यमंत्री ने खेल विकास प्राधिकारण का गठन कर छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने का कार्य किया है। जगदलपुर शहर में भी ऐतिहासिक मैदानों प्रियदर्शनी स्टेडियम, सिटीग्राऊण्ड, हाता ग्राऊण्ड व क्रीड़ा परिसर में आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर का किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पद्मश्री श्री सैनी ने माता रूखमणी आश्रम के माध्यम से कई खिलाड़ियों के निखारा है। इसके अलावा उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि खिलाड़ियों को बस्तर का नियाग्रा चित्रकोट का भ्रमण करवाएं।
कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि फुटबाल एक टीम स्पीट गेम है, जिसमें आपसी तालमेल के साथ बेहतर खेल भावना को प्रदर्शित करते हुए सदभावनापूर्ण खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी की धरा पर आप पहुंचे हैं, उनके आशीर्वाद से बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। कलेक्टर ने स्वागत उदबोधन देते हुए कहा कि जगदलपुर में आयोजित 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 14-17 वर्ष तक के दो वर्गों के स्कूली बच्चों की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 240 स्कूली बच्चें प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता में शामिल हो रहे बच्चों से उन्होंने सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर आयोजित प्रतियोगिता के संबंध में भी जानकारी ली।
23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 03 से 6 अगस्त को जगदलपुर में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (टाउन हाॅल) में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, पद्मश्री धर्मपाल सैनी, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति नगर पालिका निगम कविता साहू, इन्द्रावती बेसिन वि.प्रा. उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. नगर निगम आयुक्त श्री केएस पैकरा, एमआईसी सदस्य श्री यशवर्धन राव जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग और खेल विभाग के अधिकारी एवं संभाग बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, रायपुर और बिलासपुर के खिलाड़ी उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि बहुत खुशी पल की हमारे शहर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पढाई और खेलों में छात्र आपस में प्रतिस्पर्धा करते है। इसका सकारात्मक परिणाम ये होता है कि छात्र बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम कमाते है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के माध्यम से पारम्परिक खेलों का प्रतिस्पर्धा भी प्रारंभ किया गया जो सराहनीय है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते कहा कि प्रतिस्पर्धा ऐसी हो कि सभी खिलाड़ियों को इनाम मिलना चाहिए।
निगम सभापति श्रीमती कविता साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से जगदलपुर में इस राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। खेलकूद हमारे सेहत के लिए आवश्यक है खेलकूद से हमें अनुशासन, प्रेम भावना का विकास होता है।विभिन्न क्षेत्रों के लोग खेल स्पर्धा में मिलकर आपस में एक दूसरे से पहचान बनते है। बस्तर की पर्यटन क्षेत्र का भ्रमण करें ताकि बस्तर की बदलती तश्वीर को अपने क्षेत्र में बताएं।
इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल का भी महत्वपूर्ण स्थान है। सरकार के पहल पर परम्परागत खेलों के साथ प्रसिद्ध खेलों हाकी, फुटबाल, क्रिकेट को भी प्रोत्साहित किया है जिसके कारण दूरस्थ अंचल के बच्चे भी खेल के प्रति रूझान रखते हैं। शालेय प्रतिस्पर्धा में बच्चें टीम खेल भावना के साथ खेले देश के भविष्य को बेहतर करें।
कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खिलाडी मोनिका वाडिया ने शपथ दिलवाई और संसदीय सचिव ने विधिवत शुरूआत की घोषणा की। संसदीय सचिव श्री जैन के आग्रह को कलेक्टर ने सहमति देते हुए खिलाड़ियों को चित्रकोट भ्रमण के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए पहले सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों को घुमाने कहा। इसके बाद बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग अंत मे बस्तर खिलाड़ियों को सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था के भ्रमण करवाने के निर्देश दिए।