छत्तीसगढ़

कैरियर गाईडेंस सेमीनार: एसडीएम श्री गगन शर्मा छात्रों को देंगे मार्गदर्शन4 अगस्त को जिला ग्रंथालय में होगा कैरियर गाइडेंस सेशन

कलेक्टर श्री सिन्हा की पहल पर प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित हो रहा कैरियर गाइडेंस सेमीनार
रायगढ़, 3 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल से जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जिला ग्रन्थालय में कैरियर गाइडेंस सेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी छात्रों से रूबरू होकर अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स दे रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार 4 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से जिले में पदस्थ एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा छात्रों को मार्गदर्शन देंगे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा की विशेष पहल पर रायगढ़ जिला में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी एवं रोजगार के अवसरों के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं कोचिंग कक्षायें जिला ग्रंथालय रायगढ़ में संचालित किए जा रहे हैं, इसके साथ ही वर्तमान में जिला ग्रंथालय रायगढ़ में पीएससी की कोचिंग कक्षायें भी संचालित हो रही हैं। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर व प्रतियोगी माहौल प्रदान किया जा सके। इस कार्यक्रम के तहत पिछले हफ्ते जिले में पदस्थ आईपीएस श्री उदित पुष्कर ने छात्रों का मार्गदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *