छत्तीसगढ़

11 अगस्त को रेत खदानों का खोली जाएंगी बोली

बलौदाबाजार,3 अगस्त 2023/जिले में तृतीय चरण के रूप में कुल 9 रेत खदानों का छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत ( उत्खनन तथा व्यवसाय ) नियम, 2019 के तहत नीलामी ( रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से आबंटन हेतु इवेंट क्रमांक बलौदाबाजार-03-28-06-2023 निविदा जारी किया गया है। जिसमें प्राप्त बोलियों को 11 अगस्त 2023 को सर्व संबंधितों की उपस्थिति में खोला जाना नियत है। बोलियों को खोलने हेतु सुरक्षा एवं वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए नियत स्थान के रूप में नगर पालिका के अन्तर्गत सिविल लाईन, सर्किट हाउस के पीछे स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सर्व समाज मांगलिक भवन, बलौदाबाजार में आयोजित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *