बिलासपुर, 3 अगस्त 2023/अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 में छात्रवृत्ति वितरण के पूर्व सभी हितधारकों का बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा। इसके अनुसार संस्था प्रमुख एवं छात्रवृत्ति शाखा प्रभारियों का बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन 1 अगस्त से 10 अगस्त तक एवं विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन 5 अगस्त से 20 अगस्त तक किया जाना है। इसके बाद आवेदन का वेरीफिकेशन संस्था प्रमुख एवं छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी द्वारा 5 अगस्त से 23 अगस्त तक एवं जिला नोडल अधिकारी द्वारा 10 अगस्त से 25 अगस्त किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले के सभी महाविद्यालय, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के संस्था प्रमुख एवं छात्रवृत्ति शाखा प्रभारियों के बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए बिल्हा विकासखंड की 4 अगस्त को अनुसूचित जाति सामूहिक बालक छात्रावास जरहाभाठा में, मस्तूरी विकासखंड की 5 अगस्त को शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में, कोटा विकासखंड की 7 अगस्त को डॉ. सी.व्ही.रमन विश्वविद्यालय कोटा में एवं तखतपुर विकासखंड की बैठक 8 अगस्त को शासकीय जे. एम.पी. महाविद्यालय तखतपुर में आहूत की गई है।