रायपुर, 03 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में जिला पंचायत गरियाबंद के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने गरियाबंद जिले में हो रहे विकास कार्यों के विषय मे जानकारी दी।
मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने छुरा रीपा केंद्र में निर्मित बांस के मयूर की कलाकृति और अमलिपदर रीपा केंद्र में तैयार विभिन्न उत्पाद भेंट किये। इस अवसर पर जिला पंचायत गरियाबंद से अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर, श्री संजय नेताम, श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, श्रीमती मधुबाला रात्रे, श्रीमती धनमती यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।