कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 04 अगस्त 2023/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी, फिजीकल ट्रेनर्स और एनएसएस के प्रतिनिधियों व विद्यार्थियों की बैठक लेकर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही स्वीप की सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने आगामी 06 अगस्त को फ्रेंडशिप डे पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी बैठक में जानकारी दी गई।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर 12.00 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत मतदान केन्द्रों में प्रारूप 6, 7 और 8 प्रारूप भरवाकर नए मतदाता का नाम शामिल करने, वोटर आईडी कार्ड में आवश्यक संशोधन करने और मृत्यु हो चुके अथवा स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम विलोपित करने का कार्य बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी एक अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवती भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर आगामी निर्वाचन में सम्मिलित हो सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि आयोग के निर्देशानुसार आगामी 12, 13, 19 और 20 अगस्त को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर जिले के सभी वोटरों को जागरूकता अभियान के जरिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित भी किया जाएगा। इसके अलावा स्वीप के नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज ने भी स्वीप के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर उपस्थित युवक-युवतियों को जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, एसडीएम सारंगढ़ श्रीमती मोनिका वर्मा भी मौजूद रहे।