02 अगस्त को निकली रैली का वीडियो किया शेयर
स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में मतदाता जागरूकता के लिए चल रहे अभियान
रायगढ़, 4 अगस्त 2023/ रायगढ़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर नए मतदाताओं को जोडऩे के साथ लोगों को मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 02 अगस्त को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दिन प्रात: मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली गई। जिले में चल रहे प्रयासों को सराहते हुए कार्यक्रम का वीडियो भारत निर्वाचन आयोग ने अपने सोशल मीडिया पेजेस में शेयर कर लोगों से मतदान की अपील की है।
गौरलतब है कि 02 अगस्त को निकली साइकिल रैली में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव के साथ के साथ बड़ी संख्या में युवा, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदाय के लोग शामिल हुए। मतदान का संदेश लेकर निकली रैली में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को मतदाता सूची में अवश्य नाम जुड़वाने की अपील की गई।
इसके साथ ही रायगढ़ जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप सतरंगी माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पूरे जिले में विविध कार्यक्रम किए जा रहे हैं। युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने रायगढ़ के डिग्री कॉलेज में ‘मतदान में युवाओं की भूमिका’ को लेकर व्याख्यान भी आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने मंच से अपने विचार साझा किए और मतदान का संकल्प दोहराया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए लोकतंत्र के इस उत्सव में अपने मत देने के अधिकार को कर्तव्य मान उसे पूरे जिम्मेदारी से निभाने की बात कही