छत्तीसगढ़

जिले में विभिन्न भवनों सहित अधोसंरचना का हुआ निर्माण

31 करोड़ 56 लाख 31 हजार रूपए के 21 विभिन्न निर्माण कार्य किए गए

  • 83 करोड़ 61 लाख 91 हजार रूपए की लागत से 91.31 किलोमीटर की 22 सड़कों का हुआ निर्माण
    राजनांदगांव 04 अगस्त 2023। अधोसंरचनाओं का विकास क्षेत्र के विकास का मूल आधार है। इसके अंतर्गत आवागमन के साधनों में सड़क, आवासीय भवनों में शैक्षणिक केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े आवासीय भवन, आंगनबाड़ी भवन, सिंचाई के साधनों में नहर नाली निर्माण, चेक डेम, स्टाप डेम सहित अन्य अधोसंरचनाएं शामिल है। विकास को गति देने में इन संरचनाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इन संरचनाओं से देश-प्रदेश और जिले में एक अलग आर्थिक परिदृश्य परिलक्षित होता है। विगत वर्षों में वर्तमान शासन द्वारा राजनांदगांव जिले में विद्यार्थियों के अध्ययन सुविधा के लिए स्कूल भवन, खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टेडियम एवं उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम के स्कूल भवनों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा नागरिकों के आवागमन की सहुलियत के लिए सड़कों का भी निर्माण कराया गया है।
    राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग संभाग राजनांदगांव द्वारा पिछले साढ़े चार वर्षों में जिले में विभिन्न निर्माण कार्य एवं सड़कों का जाल बिछाया गया है। जिले में 31 करोड़ 56 लाख 31 हजार रूपए के 21 विभिन्न निर्माण कार्य किए गए है। जिले में 1 विश्रामगृह, 1 अग्निशमन, 1 नर्सिंग महाविद्यालय, 1 सी टाईप क्वांटर, 1 मिनी स्टेडियम, 2 महाविद्यालय, 2 महाविद्यालय छात्रावास, 4 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय, 8 हाई स्कूल भवन का निर्माण किया गया है। भवनों के निर्माण से दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रहने की सुविधा उपलब्ध हो रही है। नर्सिंग महाविद्यालय भवन का निर्माण होने से चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वहीं जिला अंतर्गत 83 करोड़ 61 लाख 91 हजार रूपए की लागत से 91.31 किलोमीटर की 22 सड़कों का निर्माण किया गया है। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *