–जिला पंचायत सीईओ ने सभी गौठानों में बैठक करने के दिए निर्देश फोटो जांजगीर चांपा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने जिले की हर गौठान में रोका-छेका अभियान के माध्यम से मवेशियों को गौठान में पहुंचाने के निर्देश सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मवेशियों से फसलों को नुकसान होने से बचाने के लिए गौठान समितियों के सदस्यों के साथ सचिव, नोडल अधिकारी सहित ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। जिपं सीईओ ने बताया कि किसानों के द्वारा खरीफ फसल लगाई गई है, जिसको मवेशियों के चरने से बचाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और रोका-छेका अभियान चलाकर मवेशियों को गौठानों में पहुंचाया जा रहा है, जिससे फसलों के नुकसान को बचाया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे मवेशियों जो मुख्य मार्गो पर विचरण करते है या बैठे रहते हैं उनके नियंत्रण रखने के निर्देश भी दिए गये है। इससे एक ओर मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित नहीं होगा और दूसरी ओर पशुओं के साथ वाहन चालकों के दुर्घटना होने का खतरा भी नहीं रहेगा। शुक्रवार को जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत गतवा, बक्सरा, कोसमंदा, करमंदा, जाटा, जावलपुर, नवापारा ब, औराईकला गौठानों में रोका-छेका, मवेशियों की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर बैठक आयोजित की गई। जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत बरपाली, पकरिया झूलन, पिपरसत्ती में गौठान के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बाना, फरहदा, महमदपुर, पिपरदा, कटघरी, कल्याणपुर अमोरा, हरदी में गौठान समिति की बैठक आयोजित हुई। तिलई गौठान में रोका-छेका, चारागाह विकास, आवारा मवेशी की पशुआश्रय स्थल, गौठान में रखने आदि विषयों पर चर्चा की गई। जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत तनौद में रोका-छेका को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत देवरहा, करनौद में गौठान समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए बैठक का आयोजन किया गया।
संबंधित खबरें
महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा ग्रामीण आजीविका केंद्र ग्रामीण एवं उत्साही युवाओं को उद्यम स्थापित करने मिलेगा अवसर
अम्बिकापुर, 16 सितम्बर 2022/ गोठानों को आजीविका केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क या ग्रामीण आजीविका पार्क शुरू किए जाएंगे। प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड में 2-2 गोठान चिन्हांकित कर पार्क स्थापित किये जायेंगे। योजना अंतर्गत गोठान को केंद्र बिंदु रख कर स्थानीय, शासकीय एवं अन्य आवश्यकताओं को […]
कलेक्टर ने ली लगातार 10 घण्टे शिक्षा विभाग की बैठक, की विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा
कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को लगाई फटकार आवक जावक शाखा के सहायक ग्रेड 03 को किया तत्काल निलंबित मुंगेली, अप्रैल 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने शुक्रवार को दोपहर 02 बजे से रात्रि 12 बजे तक करीब 10 घंटे तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज […]
केलो बांध में पानी भरा, लेकिन गांवों तक पहुंचने नहर ही पूरी नही
सर्वाधिक 75 फीसदी भरा है केलो डेम, नहरों का काम पूरा हो तो गांवों तक पहुंचेगा पानी नहरों का काम 80 प्रतिशत पूरा, शेष काम पूरा करने जुटा है सिंचाई विभाग रायगढ़, 28 मार्च 2023/ केलो बांध का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया था कि बारिश के प्राकृतिक जल को यहां स्टोर किया जा […]