दुर्ग 04 अगस्त 2023/ जिला पंचायत विकास निधि के अंतर्गत जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन द्वारा 7 विकास कार्याे के लिए 4 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
कार्यालय जिला पंचायत, दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिवारा अंतर्गत ग्राम भाठाकोकड़ी के प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र में वाटर कूलर लगवाने हेतु 50-50 हजार रूपए के राशि की प्रशासनिक स्वीकृति की गई है। इसी प्रकार ग्राम मुड़पार के आंगनबाड़ी केंद्र में खेल सामग्री हेतु 15 हजार रूपये व वाटर कूलर हेतु 50 हजार रूपए एवं 3 नग सौर उर्जा स्ट्रीट लाइट हेतु 1 लाख 35 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है।