छत्तीसगढ़

एफपीओ के प्रमुख किसानों के लिए आयोजित हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण

मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जैविक खेती, उद्यानिकी फसलों सहित कृषि व्यवसाय के संबंध में दी गई जानकारी
रायगढ़, अगस्त 2023/ कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ में 3 एवं 4 अगस्त को ईएसएएफ फाउंडेशन के बैनर तले सारंगढ़ जिले से एफपीओ बीएमके बरमकेला एवं रायगढ़ जिले से धरमजयगढ़ विकासखंड से कबिरांचल एफपीओ के मुख्य किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन, जैविक एवं प्राकृतिक खेती,  जल प्रबन्धन, उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती, मशरूम उत्पादन एवं कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन आदि विषय पर विस्तार से जानकारी एवं प्रक्षेत्र भ्रमण तथा प्रैक्टिकल अनुभव भी प्रदान किया गया।
        ईएसएएफ फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर कु.ज्योति साहू के नेतृत्व में दोनों एफपीओ के 30-30 मुख्य किसानों को कृषि तकनीकों के अंगीकरण एवं बिजनेस प्लान को मजबूत एवं मुख्य धारा में अग्रसर करने  के लिए जिले में संचालित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ में कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा-परिचर्चा हेतु तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.बी.एस.राजपूत के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मृदा वैज्ञानिक डॉ.के.डी.महंत के प्रयास एवं डॉ.मनीषा चौधरी,डॉ.के.के.पैंकरा, डॉ.सविता आदित्य, डॉ.सोलंकी, डॉ नानक, डॉ पटेल, श्री शांडिल्य, डॉ साहू एवं सभी स्टाफ  के तकनीकी सहयोग से प्रशिक्षण संपन्न हुआ। साथ ही बीएमके किसान उत्पादक संघ से डॉ.खूबचंद बघेल पुरुस्कार प्राप्त कृषक श्री मुकेश चौधरी एवं लक्ष्मण प्रसाद पटेल ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत ही उपयोगी बताते हुए कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *