छात्रावास में लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
मुंगेली, अगस्त 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने गुरूवार को जिला मुख्यालय में आदिवासी प्री मैट्रिक, अनुसूचित जाति प्री एवं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया और पेयजल, बिजली, साफ-सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां बिजली व्यवस्था सुधारने, दीवार में सिपेज की मरम्मत कराने, पानी निकासी की उचित व्यवस्था व सड़क की मरम्मत कराने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए लाईब्रेरी तथा परिसर में ओपन जिम की स्थापना करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने वहां निर्माणाधीन नवीन छात्रावास का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की लागत राशि व गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर उनके पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित किया। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।