वीरों के सम्मान में स्मारक एवं अमृत वाटिका के लिए पंचायतों से मिट्टी एकत्र कर भेजी जाएगी दिल्ली
मुंगेली 07 अगस्त 2023// शासन के निर्देशानुसार देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजली देने के लिए आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 09 से 15 अगस्त तक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत वीरों के सम्मान में प्रत्येक ग्राम पंचायतों से मिट्टी एकत्र कर कर्तव्य पथ दिल्ली में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ स्मारक एवं एक अमृत वाटिका निर्मित कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया जाना है।
इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिलापलकम (शिला-पट्टिका) की स्थापना की जाएगी। जिसमें देश की आजादी के लिए बलिदान हुए प्रत्येक वीरों के नाम की पट्टिका के साथ देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने में अपनी शहादत की आहुति दिए जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देश की रक्षा में जुड़े हुए जवानों और केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल तथा राज्य पुलिस बल से जुड़े हुए जवानों जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है, उनका नाम रहेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों द्वारा मुट्ठी भर मिट्टी लेकर विकसित भारत का सपना को साकार करने, सभी प्रकार के गुलाम मानसिकता का उन्मूलन करने, अपने यशस्वी परम्पराओं का पर गर्व करने व उन्हें सुरक्षित रखने, देश की एकता एवं अखण्डता को पर कार्य करने और देश की ओर हमारे अटूट कर्तव्यों की पुष्टि करने की शपथ ली जाएगी।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के द्वारा 75 देशी व टिकाऊ पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक पंचायतों में कार्यक्रम के साथ स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरों के परिवारों का स्थानीय परम्परा के अनुरूप सम्मान किया जाएगा तथा वसुधा वंदन के साथ वीरों का वंदन भी किया जाएगा। इस दौरान ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान गाया जाएगा। मिट्टी यात्रा अभियान के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में युवा वालंटियरों के माध्यम से प्रत्येक गांव से जनपद पंचायत स्तर पर लाया जाएगा। और उसके बाद जनपद पंचायत स्तर से मिट्टी को कलश में एकत्र कर स्मारक एवं अमृत वाटिका के निर्माण के लिए 27 से 30 अगस्त के बीच में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली भेजी जाएगी।