शतप्रतिशत स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने और वितरित करने लगाए विशेष शिविर
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत पूर्ण कार्यो की जानाकरी पोर्टल में शीघ्र कराएं अपलोड
गौठानों में निर्मित खाद का शत प्रतिशत उठाव और भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 08 अगस्त 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागवार जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात एवं अन्य अवसरों पर किए गए घोषणा वाले विकास कार्यो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान लंबित कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत केंवची में सामुदायिक भवन, सकोला में मिनी स्टेडियम एवं सामुदायिक भवन, मरवाही में पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं पक्की सड़क सहित 8 लंबित कार्यों को पूर्ण करने के सम्बंध में कहा कि जो कार्य जिला स्तर किया जा सकता है, उसकी लागत, स्थान आदि का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें और जो कार्य शासन स्तर से होना है तथा प्रस्ताव भेजा गया है उसे पूर्ण कराने संबंधित विभागीय अधिकारी अपने वरिष्ट कार्यालय से संपर्क करें और बजट में शामिल कराएं।
कलेक्टर ने कक्षा 6वी से 12वीं तक अध्ययनरत शत प्रतिशत स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने और अगस्त महीने में ही वितरित करने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी एसडीएम राजस्व, जनपद सीईओ और बीईओ को समन्वय से कार्य करने तथा मिसल अभिलेख नहीं मिलने की स्थिति में सरलीकरण व्यवस्था के तहत ग्राम सभा के अनुमोदन से जाति प्रमाण पत्र बनाने कहा। उन्होंने डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति भुगतान हेतु सभी विद्यार्थियों का बैंक खाते में आधार अपडेट कराने कहा।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगों के निराकरण हेतु जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर मौके पर ही प्रकरणों का निराकरण करने तथा जनसमस्या निवारण शिविर के साथ-साथ छुटे हुए लोगों का घर-घर सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने डिस्मेंटल योग्य सरकारी भवनों, कार्यालयों आदि का पीडब्ल्यूडी एवं आरइएस द्वारा कराए सर्वे के आधार पर संबंधित भवनों को खाली कराने हेतु नोटिस जारी करने कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना एवं लघु मरम्मत कार्यो के तहत स्कूलों का जीर्णोद्धार-नवीनीकरण की जानकारी छायाचित्र के साथ पोर्टल में शीघ्र अपलोड कराने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए।
कलेक्टर ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज का वितरण सुनिश्चित करने के साथ ही गौठानों में निर्मित खाद का शत प्रतिशत उठाव और भुगतान कराने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सभी राशन दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पीडीएस और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी हितग्राहियों का मोबाईल नम्बर बैंक खाते से लिंक करने तथा पंचायत स्तर पर स्थाई पंजी संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांसद, विधायक एवं स्वेच्छा अनुदान मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो का प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृति के बाद शीघ्र योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन हेतु विभागों को सौंपे गए दायित्वों के तहत तैयारी पूर्ण करने तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शासकीय सेवकों, संस्थाओं आदि का नाम दो दिन के भीतर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रस्तुत करने कहा। उन्होने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन संशोधित कार्यक्रम के तहत करने के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरुप संबंधित विभागों को समन्वय से करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री कौशल प्रसाल तेंदुल्कर, संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद रुप तिवारी एवं श्री दिलेराम डाहिरे, एसडीएम मरवाही श्रीमती प्रिया गोयल एवं पेंड्रारोड श्री अमित बेक सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।