फ्लैगशिप योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही,वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता को रखे विशेष ख्याल
आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति,जिले के 17 वीएलसी के आईडी निरस्त
कलेक्टर ने की विभागीय काम- काज की समीक्षा,समय सीमा के भीतर करें समस्त आवेदनों का निराकरण
बलौदाबाजार, 8 अगस्त 2023/कलेक्टर चंदन कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आज हाट बाजार क्लीनिक में आई फ्लू के मरीजों को शत प्रतिशत दवाइयां उपलब्ध कराने एवं जिलें में संचालित 3 एनआरसी केंद्रो में सभी बिस्तरों को भरने के निर्देश दिए कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।इसके साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं में जरा भी कोताही नही बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने गौठानो में बनाए जा रहे वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने कहा गया। वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता सुनिश्चित करनें के लिए जल्द ही जिले में वर्मी कंपोस्ट जाँच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। कलेक्टर ने आज आयुष्मान कार्ड में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए 17 वीएलसी के आईडी को निरस्त करने के आदेश जारी की गयी हैं। उन्होंने आज बैठक में रीपा,मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना, बेरोजगारी भत्ता,पौनी पसारी,जल जीवन मिशन, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, सुराजी गांव योजना,गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए। इसके साथ ही सभी जिला अधिकारियों को अपने अपने स्तर में आवेदकों निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी सी एक्का, डीएफओ मयंक अग्रवाल,बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहे।
17 निरस्त आईडी में
टुण्ड्ररा से अयोध्या टण्डन,उमेश साहू, ग्राम सुकदा गोवर्धन निषाद, पुटपुरा से बलराम साहू,चंपा साहू,कुम्हारी से ज्ञानेश पांडेय, खपराडीह से गौरीशंकर, नेतराम,घटमण्डवा से अनुज चौहान, गिधौरी बुधराम खांडेकर, राजकमल कसडोल,गबोद पूरण ठाकुर, बड़गांव से कृष्ण ठाकुर, चरौदा ब से नंदकुमार ध्रुव, प्रमोद पटेल हतोद,रतन लाल बैगन डबरी शामिल है।