छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक

जांजगीर-चांपा 8 अगस्त 2023/ कृषि विभाग जांजगीर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2023-24 के बेहतर एवं सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु आज कार्यालय कलेक्टर जांजगीर के सभागार में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में अऋणी किसानों का बीमा करने के निर्देश दिए एवं बैंकों एवं समितियों को निर्धारित तिथि के पूर्व समस्त कृषकों के जानकारी पोर्टल में इन्द्राज करने के निर्देश दिए।
उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर द्वारा योजना का विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अऋणी किसानों को बीमा आवरण में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित करने के लिये मैदानी स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ग्रामों में चौपाल, शिविर के माध्यम से सतत सम्पर्क कर प्रोत्साहित एवं योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहें है। इस हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा विकासखण्डों में सतत भ्रमण कर व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर अधिक से अधिक संख्या में अऋणी किसानों को बीमा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है।
बैठक में जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति के सदस्य सहायक संचालक उद्यान प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-अभिलेख, प्रबंधक नाबार्ड, नोडल अधिकारी जिला सहकारी कन्द्रीय बैंक मर्यादित, उप पंजीयक सहाकारी संस्थाऐं प्रबंधक लीड बैंक, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला सूचना अधिकारी (एन.आई.सी), कृषक प्रतिनिधी श्री दुष्यंत सिंह, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं बीमा कम्पनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *