छत्तीसगढ़

पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को मिलेगी छात्रावास की सुविधा

मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही पहल

कलेक्टर ने विज्ञान महाविद्यालय परिसर पहुंचकर किया छात्रावास हेतु भवन का मुआयना, अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश

मुंगेली, अगस्त 2023// जिला मुख्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को शीघ्र ही छात्रावास की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पीजी के छात्राओं को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने कलेक्टर श्री राहुल देव ने सोमवार को शाम 07 बजे डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र विज्ञान महाविद्यालय पहुंचकर परिसर में स्थित भवन का मुआयना किया। उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और भवन की स्थिति में सुधार के साथ छात्रावास के अनुरूप जरूरी सुविधा उपलब्ध कराते हुए शीघ्र शुरू कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में पीजी छात्रावास खुलने से जिले के दूर-दराज ग्राम से पहुंचे छात्राओं को फायदा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस बिलासपुर में आयोजित ‘‘युवाओं के साथ भेंट मुलाकात’’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुंगेली जिले की एक छात्रा ने जिला मुख्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को छात्रावास की सुविधा हेतु आवश्यक कार्यवाही करने कहा था। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में शीघ्र ही पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं के लिए जिला मुख्यालय में छात्रावास खोलने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *