छत्तीसगढ़

होटल मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स में नि:शुल्क प्रवेश हेतु वाक इन इंटरव्यू 12 अगस्त को

रायगढ़, अगस्त 2023/ स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलाजी एण्ड अप्लाइड न्यूट्रीशन, रायपुर में होटल मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स होटल मैनेजमेंट में डिग्री कोर्स-बीएससी (हॉस्पिटलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन), डिप्लोमा कोर्स-डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग आपरेशन का संचालन, छ.ग. शासन द्वारा किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उक्त डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक 12 अगस्त 2023 दिन शनिवार को समय प्रात: 11 बजे स्थान- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ वाक् इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन हेतु उपस्थित हो सकते है। चूंकि प्रवेश हेतु सीटों की संख्या सीमित है अत: अधिक आवेदन होने पर मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु चयन किया जाएगा। डिग्री, डिप्लोमा कोर्स की अवधि पूर्ण करने हेतु आवेदकों के शिक्षण शुल्क, छात्रावास तथा मेस शुल्क जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा।
बीएससी (हॉस्पिटलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन)में रिक्त संख्या-1 कोर्स की अवधि 3 वर्ष, न्यूनतम योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन में रिक्त संख्या 1, कोर्स की अवधि 18 महीने न्यूनतम योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस रिक्त संख्या 1 कोर्स की अवधि 18 महीने न्यूनतम योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, तथा डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग आपरेशन में रिक्त संख्या 2 कोर्स की अवधि 18 महीने न्यूनतम योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण है।
विस्तृत जानकारी, जिले के खनन प्रभावित क्षेत्र की सूची तथा आवेदन फार्म हेतु जिले की वेबसाइट www.raigarh.gov.in एवं सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय रायगढ़ से जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *