- राजनांदगांव जिले के गव्यसिद्धों ने निःशुल्क नाड़ी परीक्षण कर दिया आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श
डौंडीलोहारा विकासखंड के श्री जामड़ी पाटेश्वरधाम में श्री रामबालक दास जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर मां पंचगव्य चिकित्सा केन्द्र राजनांदगांव के गव्यसिद्ध दिलेश्वर साहू के मार्गदर्शन में निःशुल्क पंचगव्य चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीपी, जोड़ो का दर्द, मोटापा, किडनी रोग, शुगर जैसे लगभग 50 मरीजों का नाड़ी परीक्षण कर उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। गव्यसिद्ध दिलेश्वर साहू ने बताया कि गाय के पंचगव्य शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता और रोगों को शरीर से दूर रखता है। प्राचीनकाल से ही कई गंभीर रोगों का उपचार पंचगव्य चिकित्सा के माध्यम से किया जा रहा है। शिविर में गव्यसिद्ध गिरधर जंधेल , गव्यसिद्ध ज्ञानचंद साहू एवं गव्यसिद्ध उपेंद्र साहू द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के सफल आयोजन में मोनिका साहू, अदिती साहू, राधे श्याम गुप्ता, संतोष कुमार, मनोज कश्यप का विशेष सहयोग रहा।