छत्तीसगढ़

आदिवासी संस्कृति की खूबसूरती हमारे रोम रोम में बसी है : जिसे हम सभी को जीना चाहिए :- न्यायायाधीश संतोष शर्मा

*रायपुर। न्यायालय, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष तथा माननीय छ.ग. उच्च न्यायालय के न्याय मूर्ति गौतम भादुड़ी  के निर्देशानुसार तथा संतोष शर्मा, जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के मार्गदर्शन में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर

माननीय उच्चतम न्यायालय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्याय मूर्ति गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार तथा संतोष शर्मा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के पैरालीगल वॉलिंटियर्स के द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रायपुर जिला के सभी ग्राम स्तर से लेकर शहर स्तर तक सार्वजनिक जगह चौक चौराहों स्तर पर विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन और रैली भी निकाली गयी | इस अवसर पर जिला न्यायाधीश संतोष शर्मा ने कहा कि आदिवासी संस्कृति हमारे समाज का आधार प्राचीन काल से रहा है जिसे हम सब ने हमारे समाज में आत्मसात करते हुए समाज की मुख्यधारा में आदिवासियों को संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों से जोड़कर समाज की मुख्य भूमिका में अपनी भूमिका निभा रहा है साथ ही साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जनजाति अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन योजना 2015 के माध्यम से भी हर उस वर्ग जो आदिवासी समुदाय या जनजाति  से संबंध रखते हैं उस आदिवासी समाज एवं अन्य समाज के साथ संबंध में स्थापित करते हुए उनके हर विषय और प्रकरण को न्यायपालिका गंभीरता से सुलझा रही है एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के न्याय सबके लिए के लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर भी हो रहे हैं विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शासन और न्यायपालिका की योजनाओं को जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर्स के द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है ज्ञात है कि विगत कई वर्षों से हर पीड़ित एवम पक्षकारों लिए न्याय सबके लिए के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जोरो शोरो से नालसा एवं सालसा योजनाओं का प्रचार प्रसार पूरे रायपुर जिले में किया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *