छत्तीसगढ़

स्वीप के तहत आज होंगें विविध कार्यक्रम,पेंटिंग, रंगोली मानव श्रृंख्ला सहित रैली का होगा आयोजन

बलौदाबाजार,10 अगस्त 2023/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत 11 अगस्त को पेंटिंग, रंगोली मानव श्रृंख्ला सहित रैली का आयोजन किया जायेगा। स्वीप के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में किया जायेगा। पेंटिंग एवं रंगोली की थीम लोकतंत्र का पर्व मनायेंगें, वोट डालने जरूर जायेेंगें निर्धारित की गई है। उक्त प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे भाग ले सकते है। विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। साथ ही 20 उत्कृष्ट छात्रों की पेंटिंग को लोकतंत्र की दिवार के नाम से संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के डिस्प्ले किया जायेगा। इसके साथ ही दोपहर 1 बजे जिला कार्यालय से गार्डन चौक एवं बस स्टैण्ड होते हुए पं.चक्रपाणी स्कूल तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्कूली बच्चे सहित चुनाव के सेक्टर अधिकारी एवं अधिकारी, कर्मचारी गण शामिल होगें। रैली का समापन पं. चक्रपाणी स्कूल में वृहद मानव श्रृंख्ला बनाकर किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *