कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच कर निराकरण करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत राशि दिलाने की मांग की
कवर्धा, 10 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर जन चौपाल में आए ग्राम कांपा निवासी श्री खिलावन ने मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत राशि दिलाने की मांग की है। हितग्राही ने बताया कि योजना के तहत सभी दस्तावेज विभाग में जमा कर दिया गया है। लेकिन अभी तक खाते में राशि नहीं आई है। कलेक्टर श्री महोबे ने आवदेन को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी से इस संबंध में जानकारी ली। विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बैंक से संबंधित तकनीकी समस्या आ रही है। जिसके कारण राशि नहीं आ पाई है। कलेक्टर श्री महोबे ने तत्काल बैंक के मैनेजर से दूरभाष में संपर्क कर तकनीकी सुधार कर जल्द से जल्द हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। ग्राम खड़ौदाकला निवासी श्री हरिराम ने कब्जा दिलाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं।