दावा-आपत्ति हेतु आवेदकों से 17 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित कोरबा 10 अगस्त 2023/ कार्यालय उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कृषि विभाग कोरबा अंतर्गत रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन मंगाए गए थे। जिसके अंतर्गत डब्ल्यूडीटी सदस्य यांत्रिकी केे कुल 01 पद एवं डब्ल्यूडीटी सदस्य- आजीविका के कुल 01 पद शामिल हैं। उपसंचालक कृषि ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त आवेदनों के प्रथम स्क्रूटनी पश्चात पात्र-अपात्र आवेदन पत्रों की सूची जारी की गई है, जिसे जिले के वेबसाइट www.korba.gov.in मे अवलोकन हेतु अपलोड किया गया है।
उन्होंने बताया कि जारी पात्र-अपात्र सूची के संबंध मे आवेदनकर्ताओं से 17 अगस्त तक दावा-आपत्ति मंगाया गया है। जारी सूची में आपत्ति होने की स्थिति में आवेदक अपना दावा-आपत्ति 17.अगस्त 2023 शाम 05 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग मे स्वयं उपस्थित होकर या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।