छत्तीसगढ़

नियमित टीकाकरण के तहत सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 की तिथियों में संशोधन अब 21 अगस्त से तीन चरणों में होगा टीकाकरण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2023/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा नियमित टीकाकरण के तहत सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 की तिथियों में संशोधन किया गया है। अब 21 अगस्त से तीन चरणों में टीकाकरण होगा। पहले अभियान का पहला चरण 7 से 11 अगस्त निर्धारित था, जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार पहला चरण 21 से 26 अगस्त, द्वितीय चरण 20 से 26 सितंबर (रविवार को छोड़कर) और तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर (रविवार को छोड़कर) तक जिले के तीनों विकासखंडों गौरेला, पेंड्रा, मरवाही में यह अभियान चलेगा।

            सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 में 5 साल तक के छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। टीकारण हेतु गौरेला में 601 बच्चों एवं 108 गर्भवती महिलाओं, पेंड्रा में 462 बच्चों एवं 94 गर्भवती महिलाओं और मरवाही में 651 बच्चो की सूची तैयार किया गया है। अभियान में एम-राइट प्रोजेक्ट यूएसएआईडी समर्थन संस्था के सहयोग से सभी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में टीकाकरण की जानकारी गूगल शीट तथा यूविन पोर्टल में एंट्री किया जाएगा। इससे मिशन संचालक द्वारा जिले की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *