छत्तीसगढ़

स्वीप कार्यक्रम:नव वधुओं के रचाई मेंहदी में दिखी मतदाता जागरूकता की अपील

शहर के तीन स्थानों में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम, नव वधुओं का किया गया सम्मान
नव वधुओं ने ली मतदान के लिए शपथ
कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देशन में जिले में चल रहे मतदाता जागरुकता के विविध कार्यक्रम

रायगढ़, 11 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत नव वधुओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां नव वधुओं ने अपने हथेली में रचाई मेहंदी के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किए।
          महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज रायगढ़ शहर के आंगनबाड़ी केंद्र पंजरी प्लांट, जगतपुर सामुदायिक भवन एवं विजयपुर बालवाड़ी में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में नव वधुओं ने हिस्सा लिया। जहां नव वधुओं ने लोगों को मतदान हेतु जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सभी को मतदान करना चाहिए। इस दौरान नव वधुओं सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी ली।
       उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिन्हा के निर्देशन में आगामी विधान सभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान के लिए प्रेरित करने प्रत्येक वर्ग को फोकस कर कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। ताकि कोई भी वर्ग का मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहें।
      जिला परियोजना अधिकारी श्री टी.के.जाटवर ने कहा कि कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देशन में आगामी निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरुकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। ताकि नव वधुओं सहित पूरे परिवार मतदान हेतु जागरूक किया जा सकें। उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु नव वधुओं की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान नव वधुओं को विभाग की ओर से उपहार भी भेंट किया गया। इस अवसर पर डी.डबल्यूसीडीओ श्री अतुल दांडेकर, विभागीय परिवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपास्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *