रायगढ़, अगस्त 2023/ राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान केन्द्र रायपुर के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला के सभी बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त हो इसी उद्देश्य से क्लब क्लस्टर संकुल पंचपारा, बडेहरदी एवं सोडेकेला के सभी प्राथमिक कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण पंचपारा संकुल केन्द्र में संचालित किया जा रहा है। जिसमे पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा के सभी बच्चों को अपने स्तर अनुरूप विषय में दक्षता प्राप्त हो इस हेतु एफएलएन के 12 माड्यूलों पर चर्चा-परिचर्चा रायपुर से प्रशिक्षित प्रशिक्षक पंचानंद निषाद एवं विष्णु महानंदिया के द्वारा शिक्षकों के साथ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में सीखने-सिखाने की प्रकिया को सहज-सरल और सुगम बनाने के लिये शैक्षिक नवाचार संबंधित गतिविधि करवाते हुये गुणवत्ता युक्त शिक्षा बच्चों को प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं विकास के तीन लक्ष्य को भी बताया जा रहा है जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ढांचागत बदलाव के सबंध मे संक्षिप्त चर्चा भी करने के साथ नवा जतन को बताया जा रहा है। इससे पहले प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रथम दिवस में विकास खंड स्त्रोत केन्द्र समन्वय श्री शैलेन्द्र मिश्रा के उपस्थिति में शारदा पुजन के साथ प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया तथा शिक्षा गुणवत्ता के संबंध में प्रशिक्षण को संबोधित किया गया। द्वितीय दिवस में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर श्री दिनेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण के महत्व एवं नियमित स्कूल आने और पढ़ाने संबंधित बाते कही। विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर श्री दिनेश कुमार पटेल, विकास खंड स्त्रोत केन्द्र समन्वय शैलेन्द्र मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ही तीन दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का प्रथम चरण द्वितीय दिवस बेहतर रहा। इस प्रशिक्षण में संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रवण कुमार साव, शान्तानु पंडा, पंचानंद निषाद, पंचपारा मा.शा.के प्रधान पाठक एवं संयुक्त संकुल के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।