शिलापलकम, पांच प्राण की शपथ, वृक्षारोपण और मिट्टी यात्रा जैसे अनेक कार्यक्रमों के द्वारा मनाया जा रहा आजादी का पर्व
स्थानीय जन समुदाय मिलकर मना रहा मेरी माटी मेरा देश अभियान
कवर्धा, 12 अगस्त 2023। सालों के संघर्षों और वीरों के बलिदान के बदौलत मिली आजादी के महत्व को रेखांकित करने देश की अखंडता एकता को आगे बढ़ते हुए मिलकर भारत का निर्माण करने का आह्वान करता मेरी माटी मेरा देश अभियान को ज़िले वासी मना रहे हैं। स्थानीय जन समुदाय अपने ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण करते हुए सब मिट्टी की शपथ लेकर शिलापट्टिका की स्थापना करते हुए मिलकर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
कबीरधाम में हो रहे कार्यक्रमों पर एक नजर….!
1- शिलापलकम (शिला पट्टिका) स्थापना और लोकार्पणः- जिले के ग्राम पंचायतो में आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने शिला पट्टिका स्थापित हो रहा है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,देश की रक्षा से जुड़े हुए जवानों और केंद्रीय अर्ध सैनिक बल राज्य पुलिस बल से जुड़े जवानों जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति इस मिट्टी की रक्षा के लिए दी है उनका नाम शिला पट्टिक में लिखा गया है। इसी क्रम में 1971 के युद्ध में कबीरधाम के शहीद श्री नरेंद्र शर्मा जी को ग्राम पंचायत रवेली जनपद पंचायत कवर्धा द्वारा उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।) इसमें माननीय प्रधानमंत्री का संदेश भी लिखा गया है।
2- पांच पुराण की शपथ एवं सेल्फी :- प्रत्येक पंचायत में कार्यक्रम के दौरान अपने हाथों में मुट्ठी भर मिट्टी लेकर पांच प्राण की शपथ ले रहे हैं। देश की अखंडता कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ाने परंपराओं एवं संस्कृति पर गर्व करने के साथ-साथ गुलामी की मानसिकता का उन्मूलन करने की शपथ ली जा रही है।
3- वसुधा वंदन :- जिले के ग्राम पंचायतों में देसी एवं टिकाऊ पौधों का रोपण किया जा रहा है जो आजादी के 75वे वर्ष को रेखांकित करता है और समान रूप से मिलजुल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है।
4- मिट्टी यात्रा :- ग्राम पंचायत से स्थानीय जन समुदाय द्वारा एकत्रित मिट्टी को जनपद पंचायत में कलश में एकत्रित किया जा रहा है जिसे आगे चलकर नई दिल्ली में सौपा जाएगा।
कहां-कहां हो रहा कार्यक्रम….!
जिले के सभी ग्राम पंचायत, प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल,कॉलेज, नगरी निकाय क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर हो रहा है।
कलेक्टर कबीरधाम श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन हो रहा है। जिसमे सभी लोग शामिल होकर अपने आजादी के महत्व और वीरों को नमन कर रहे है।इसके लिए अनेकों कार्यक्रमों के द्वारा सामूहिक रूप से शपथ लेकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया जा रहा है। श्री जनमेजय महोबे ना आगे कहां हम सब का यह कर्तव्य है कि हम अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करें और आजादी के मूल्यों को समझे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल चर्चा करते हुए बताया कि पंचायत स्तर पर शिला पट्टिका स्थापित की गई है। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर बनाए गए अमृत सरोवर के समीप अमृत वाटिका के रूप में वसुधा वंदन अंतर्गत वृक्षारोपण हो रहा है। श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने आगे बताया की इस अभियान के द्वारा अपने कर्तव्य बोध के साथ प्राकृतिक संतुलन बनाने का अवसर मिला है। यह अभियान 15 अगस्त तक निरंतर चलता रहेगा तथा मेरी माटी मेरा देश अभियान में लोगों की भागीदारी से कार्यक्रम सफल हो रहा है।