छत्तीसगढ़

राजस्व अमला किसान के खेत में पहुंचकर त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य करें – कलेक्टर

कलेक्टर ने एसपी के साथ ग्राम चातरखार में किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण

मुंगेली 12 अगस्त 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ शुक्रवार को विकासखंड मुंगेली के ग्राम चातरखार में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने किसान के खेत पहुंचकर बुवाई का क्षेत्रफल, कुल रकबा और लगाए गए फसल की जानकारी ली तथा नक्शा खसरा का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी शासन की महत्वपूर्ण कार्य है। इसे गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने राजस्व अमला को किसान के खेत पर पहुंचकर त्रुटिरहित गिरदावरी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रकबा के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाता है। इसके लिए वास्तविक कृषक, उनके सही रकबा एवं उसमें लगाई गई फसल का सत्यापन होना अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने किसानों से भी खेती-किसानी के संबंध में बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण तिवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व अमला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *