सफलता का कोई विकल्प नहीं, लगन के साथ कड़ी मेहनत करें – कलेक्टर
मुंगेली, अगस्त 2023// जिले के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा मुंगेली में संचालित प्रज्ञा कोचिंग संस्थान में निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने आज प्रज्ञा कोचिंग संस्थान का अवलोकन कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किए। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु टिप्स देते हुए कहा की पढ़ने से पहले क्या नही पढ़ना है, इसकी समझ होनी चाहिए और अपने ज्ञान पर भरोसा रखकर समय का सदुपयोग करने कहा। इस दौरान बीएससी विज्ञान संकाय के विद्यार्थी ने पुछा की अपने परिवेश के दबाव को तैयारी के दौरान कैसे सामना किया, तब कलेक्टर ने बताया कि सकारात्मक सोच होना चाहिए, अपने लक्ष्य के लिए ताकत और ऊर्जा से अपना काम करते रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने प्रज्ञा कोचिंग में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी परीक्षा में सफलता के लिए भाषा बाधक नहीं हो सकती। सीखने की ललक होना चाहिए।
जिला लाईवलीहुड कालेज जमकोर का किया अवलोकन
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर में जेईई-नीट परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित प्रज्ञा कोचिंग का अवलोकन किया। उन्होंने वहां कोचिंग प्राप्त कर रहे बच्चों से उनके पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और बच्चों से भौतिक विज्ञान व गणित के सवाल पूछा तथा एनसीईआरटी की किताबें पढ़ने कहा। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को कौशल विकास हेतु डेस्कटाप पब्लिशिंग, डाटा एंट्री आपरेटर, ब्यूटी पार्लर में दी जा रही प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से पूछा कि सिलाई का कार्य सीखने के बाद आगे क्या करोगे, इस पर युवतियों ने एक स्वर में रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही। इसके पश्चात उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष में डेस्कटॉप पब्लिशिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से भी चर्चा की और पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई.ए.एस), अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।