छत्तीसगढ़

वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं आवश्यक जानकारी प्रदान करने एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

अम्बिकापुर, अगस्त 2023/ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, औद्योगिक नीति 2019-24, छत्तीसगढ़ महिला उद्यमिता नीति 2019, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना तथा खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों का प्रचार-प्रसार एवं आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु गुरूवार को एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन अम्बिकापुर के लाईवलीहुड कॉलेज के सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंघानिया, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रामलाल एक्का, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी, चार्टर्ड एकाउन्टेंट श्री संतोष सिंह सहित उद्यमी उपस्थित थे।
विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने एवं औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने हेतु प्रसार-प्रसार एवं जागरूकता लाने के  उद्देश्य से किया आयोजित किए गए कार्यशाला में महाप्रबंधक श्री रामलाल एक्का द्वारा ने अधिक लाभ लेने के संबंध में उद्यमियों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जिला प्रबंधक ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत संबंधित बैंक हितग्राहियों के प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरित करने का कार्य किया जा रहा है, इस हेतु हितग्राहियों को योजना के बारे में समग्र रूप से जानकारी होना आवश्यक है। इस दौरान ऋण स्वीकृत एवं वितरण करने में बैंकों में आने वाले समस्याओं एवं उसके निराकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित उद्यमियों, युवा बेरोजगारों, छात्र -छात्राओं को प्रदान की गई, साथ ही स्वरोजगार से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। चार्टर्ड एकाउन्टेंट श्री संतोष सिंह ने कहा कि औद्योगिक दृष्टि से सरगुजा जिले को सम्पन्न करने हेतु विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी लोगों को होना आवश्यक है, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों में जागरूकता लाना है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में होने वाले तकनीकी दिक्कतों को बारीकियों से अवगत कराया गया । कार्यशाला में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का पम्पलेट एवं ब्रोसर वितरित किए गए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *