रायपुर, अगस्त 2023/ राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए 16 अगस्त तक पोर्टल ओपन किया गया था।
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 19 से 22 अगस्त तक संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर कराया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान की सूचना या ऑफर पत्र अभ्यर्थी अपने लॉगिन आई.डी. में देख सकते है। दस्तावेज सत्यापन हेतु दिशा-निर्देश एवं दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजों की चेकलिस्ट संचालनालय की वेबसाइटhttps://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board पर देखी जा सकती है।