छत्तीसगढ़

-समारोह पूर्वक उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
मोहला, अगस्त 2023। स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में समारोह पूर्वक उत्साह के साथ गरिमामय पूर्वक मनाया गया। संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर आसमान में छोड़े। उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।
मुख्य अतिथि श्री मंडावी ने ध्वजारोहण पश्चात समारोह में परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा हर्ष फायर कर राष्ट्रपति की जयकारा किया गया। परेड द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। मुख्य अतिथि श्री मंडावी ने शहीद जवानों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर शरद जयसवाल ने किया। परेड में आईटीबीपी, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी पुरूष, एनसीसी महिला, स्काउट गाईड शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकगणों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान डी एन टी पब्लिक स्कूल का द्वितीय स्थान के लिए प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास को एवं तृतीय स्थान के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को पुरुस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार के लिए शासकीय प्राथमिक शाला मोहला एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जीव जंतु कल्याण बोर्ड सदस्य श्री संजय जैन, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला श्री लगनू राम चद्रवंशी, उपध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला श्रीमती गमिता लोन्हारे, सरपंच ग्राम पंचायत मोहला श्रीमती सरस्वती ठाकुर, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *