छत्तीसगढ़

पण्डो जनजाति बाहुल ग्राम बगेहाटोला में 276 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2023/ मरवाही विकासखण्ड के पण्डो जनजाति बाहुल ग्राम बगेहा टोला में आज 276 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बगेहा टोला जहाँ पण्डो जनजाति निवासरत है। जनप्रतिनिधियों द्वारा बहुतायात में सर्दी, बुखार, खांसी के मरीज की जानकारी दिये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही श्रीमती प्रिया गोयल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य दल द्वारा घर घर भ्रमण कर निवासरत 276 जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। स्वास्थ्य जाँच में सर्दी, बुखार, शरीर दर्द के कुल 21 मरीज मिले जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। मलेरिया संक्रमण की संभावना को देखते हुये सभी का आरबी कीट से मलेरिया जांच किया गया। जिसमे कोई भी मलेरिया रोगी नही मिले। भ्रमण के दौरान अनुविभागिय अधिकारी मरवाही द्वारा पेय जल की शुद्धिकरण, मलेरिया से बचाव की जनकारी तथा नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किये जाने हेतु स्वास्थ्य दल को निर्देशित किया। भ्रमण मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही डॉ राहुल गौतम ने सचिव एवं रोजगार सहायको को स्वास्थ्य जांच एवं पेयजल शुद्धिकरण में पूर्ण सहयोग करने कहा। घर-घर स्वास्थ्य जांच एवं भ्रमण में ग्राम पंचायत सेमरदर्री सरपंच श्री प्रताप सिंह भानु, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री रमेश पांडेय,  श्री शारदा केंवट (आरएमए), नरेश्वर बास (बीईटीओ), विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री अरविंद सोनी, ग्राम पंचायत सचिव, मितानीन, आंगन‌बाड़ी कार्यकर्ता का पूर्ण सहयोग रहा। स्वास्थ्य एवं उपचार कार्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ हर्षवर्धन मेहर के मार्गदर्शन में किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *