*स्कूली बच्चों ने चुनई तिहार का मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदात के लिए किया प्रेरित*
*कलेक्टर ने निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए दिलाई शपथ*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2023/ स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने आज साइकिल रैली निकाल कर और मानव संख्या बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रा रोड तक किया गया। रैली के पश्चात स्कूली बच्चों ने गुरुकुल खेल मैदान में *चुनई तिहार* का मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करने प्रेरित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने रैली में शामिल सभी लोगों को मताधिकार प्रयोग करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई।