बलौदाबाजार, अगस्त/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिमगा श्री अमित गुप्ता के द्वारा सिमगा तहीसल अंतर्गत सड़क हादसे में दिवंगत हुए 10 व्यक्तियों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा तहसील अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के वारिसान ग्राम कामता निवासी संतोषी बाई सेन/ राजेन्द्र सेन, ग्राम चौरेंगा निवासी सोनमत साहू/ भागवत साहू, ग्राम दरचुरा निवासी नीरा साहू/ झुमुक लाल साहू, ग्राम खिलोरा निवासी घासीराम साहू/ दिलहरण साहू, ग्राम रवेली निवासी लखनेश्वर बांधे/धनसिंग बांधे, ग्राम रोहरा निवासी आशाराम/ झड़ी राम, ग्राम दरचुरा निवासी संतोषी बाई/थामन,ग्राम बछेरा निवासी संतोषी/ रोहित चौहान,ग्राम कचलोंन निवासी अस्मत/देवचारण, सिमगा के भूखन लाल/ शंकर वर्मा को 25-25 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर तहसीलदार सिमगा को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।