मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन,वीरों का वंदननेतानार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर
वीर गुंडाधुर के प्रतिमा के प्रांगण में किया पौधरोपण
जगदलपुर, अगस्त 2023/ आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के तहत मिट्टी को नमन,वीरों का वंदन कार्यक्रम के अनुसार नेतानार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.शामिल हुए। उन्होंने शिलाफलकम में पुष्प अर्पित किया, उक्त शिलाफलकम में आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो, प्रधानमंत्री का उदबोधन, स्थानीय वीर शहीद गुण्डाधुर का नाम, पंचायत का नाम का उल्लेख किया गया है।
इसके अलावा वीर गुंडाधुर के स्थापित प्रतिमा के प्रांगण में कलेक्टर के द्वारा ग्रामीणों को अमृत काल के पंच प्रण- विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना का प्रतिज्ञा दिलवाया गया। इसके बाद कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, जनपद जगदलपुर के सीईओ बीरेंद्र बहादुर ने पौधरोपण किया। साथ ही नेतानार की मिट्टी को नई दिल्ली कर्तव्य पथ के लिए एकत्रित कर सेल्फी ली गई जिसे एप्प में अपलोड किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणजनों के द्वारा 75 पौधों का रोपण ग्राम के अमृत सरोवर में किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच,मनरेगा के एपीओ पवन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इसी तरह सोमवार को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के पौधा रोपण कर अमृत काल के पंच प्रण का प्रतिज्ञा लिया गया और मिट्टी एकत्र भी किया गया।