छत्तीसगढ़

पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश अभियान से देश भक्ति का माहौल

विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी की की ग्रामीण ले रहे शपथ, शिला फलकम का हो रहा निर्माण

बीजापुर, अगस्त 2023/ मेरी माटी मेरा देश” अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में वीर शहीदों को याद किया जा रहा है। ग्रामीण वीर शहीदों को नमन करते हुए विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने हेतु शपथ ले रहे हैं ।
कार्यक्रम आयोजित कर हाथों में मिट्टी का दीया लेकर पंचप्राण की शपथ ली गई। वसुधा वंदन के लिए शहीद परिवारों के हाथों से पौधरोपण किया जा रहा है, जिन ग्रामीणों अमृत सरोवर है उन अमृत सरोवर पर शिला फलकम एवम अन्य पंचायतों में तालाब अथवा पंचायत भवन के करीब इसका निर्माण किया जा रहा है।
सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम किया जायेगा, जिसकी 9 अगस्त से शुरुआत की गई । जिले की ग्राम पंचायतों में एक शिलाफलकम(शिला-पट्टिका) की स्थापना की जाएगी, समारोह आयोजित किए जाएंगें। वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, देश की आजादी के लिए बलिदान हुए प्रत्येक वीरों के नामों की पट्टिका लगाया जायेगा। 15 अगस्त तक निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *