अम्बिकापुर, अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को स्वीप गतिविधियों के तहत स्वीप सरगुजा तथा शत-प्रतिशत मतदान की मानव शृंखला बनाकर निष्पक्ष मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने का प्रण लिया गया। भावी मतदाताओं ने चुनाव चिरई की आकृति बनाकर मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन ने विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्रों को स्वीप गतिविधि में हिस्सा लेने हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे अवश्य अपना एपिक कार्ड बनाएं और जो बच्चे अभी मतदान के लिए पात्र नहीं हैं वे मैसेंजर की भूमिका निभाकर घर पर परिवारजनों को मतदान के लिए जागृत करें।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन ने स्वीप गतिविधियों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी को वचन दिलाई। कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील, अपर कलेक्टर श्री टीसी अग्रवाल सहित स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।