जिले के मतदाताओं को जागरूक करने मीडिया प्रतिनिधियों से मांगे सुझाव
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 18 अगस्त 2023/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत “कलमकारों की लेखनी से मतदान के लिए प्रेरणा” विषय पर गुरुवार की शाम को प्रेस वार्ता कलेक्टोरेट सभाकक्ष सारंगढ़ में आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने पत्रकारों को जिले के निर्वाचन संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी और मतदाता शपथ दिलाई।
इसके पहले कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों से सकारात्मक सहयोग की अपील करते हुए मतदाता जागरूकता के लिए आवश्यक सुझाव मांगे। साथ ही युवा वोटर्स को अधिकाधिक संख्या में जोड़ने अलग अलग रायशुमारी की। साथ ही प्राप्त सुझावों को निकट भविष्य में शामिल कर तत्परता से अमल करने के निर्देश इस संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज को दिए। वार्ता में सभी पत्रकारों ने जिला प्रशासन से सहयोग करने की बात कही। इस दौरान सहायक संचालक जनसंपर्क ने भी पत्रकारों को निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और मीडिया की भूमिका तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के बारे में संक्षिप्त जानकारी जानकारी दी।