मंत्री श्री अकबर ने युवाओं को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया
शिविर में 562 युवाओं को तत्काल बनाकर दिया गया लर्निंग लाइसेंस
युवाओं और श्रमिकों ने कैबिनेट मंत्री श्री अकबर का जताया अभार
कवर्धा, 18 अगस्त 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा के वीर सावरकर भवन में आयोजित ड्राइविंग लाइसेंस और श्रम पंजीयन शिविर का अवलोकन कर पूरी व्यवस्था देखी। शिविर में जिले के युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनाने और श्रमिकों ने छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में श्रमिक पंजीयन के लिए शिविर स्थल पर ही आवेदन किया। शिविर में युवाओं को तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया। साथ ही श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन की कार्रवाई की गई। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने युवाओं को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया। शिविर में 562 युवाओं को तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया।
परिवहन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि प्रदेश के निवासियों को परिवहन से सम्बंधित सेवाओं और सुविधाओं को ऑनलाइन जारी कर दिया है। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा तुहर सरकार तुहर द्वार योजना लागू की है। इस योजना के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने पर घर बैठे सेवाए प्राप्त की जा सकती है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 20 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। जिले में अनेक स्थानों पर परिवहन सुविधा केन्द्र भी खोले गए है। उन्होंने बताया कि तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के तहत जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदकों को अब एसएमएस के साथ-साथ व्हाट्सएप से भी स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा ड्राइविंग लायसेंस पोस्ट से भेजने की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
परिवहन मंत्री श्री अकबर ने शिविर के अवलोकन के दौरान युवाओं और श्रमिकों से चर्चा भी की। श्रम कार्ड और लाइसेंस बनाने आए युवाओं, श्रमिकों ने इस शिविर के लिए मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार जताया। युवाओं ने कहा कि लर्निंग लाइसेंस बन जाने से सभी बहुत खुश है। इससे युवाओं के समय और धन दोनो की बचत हुई है। लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाने से लाइसेंस बनाने में आने वाली समस्या से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री अकबर के निर्देश पर शिविर के आयोजन से सभी का लाइसेंस बनना संभव हुआ है। लाइसेंस बनने से मोटर सायकल, ट्रेक्टर, कार और अन्य वाहन चलाने का वैधानिक अधिकार मिल जाता है। इससे वाहन से जुड़े स्थानीय रोजगार के अवसर भी मिलते है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने बताया कि परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को वीर सावरकर भवन में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 562 युवाओं को तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया। शिविर अवलोकन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, श्री होरी साहू नगर पालिका कवर्धा के पार्षदगण श्री अशोक सिंह, श्री मोहित माहेश्वरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।