छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक – जिले में विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर तीसरे चरण की प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

*18 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगी प्रतियोगिता*

      जांजगीर-चांपा 18 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले सभी विकासखंड व नगरीय निकाय में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे चरण की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह तीसरे स्तर की प्रतियोगिता 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता दूसरे चरण में आयोजित जोन स्तरीय विजेता प्रतिभागियों एवं दलों के मध्य हो रही है। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक एवं दूसरे चरण में जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक किया गया था। इसी कड़ी में तीसरे चरण की प्रतियोगिता आज जांजगीर के शासकीय हाईस्कूल मैदान में नगरीय क्लस्टर स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, सभापति श्री रामविलास राठौर, जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चंदन शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा प्रतिभागी उपस्थित थे। इसी प्रकार विकासखंड पामगढ़ में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। इस दौरान शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य रोजगार गारंटी परिषद् श्रीमती शेषराज हरबंश, माटी कला बोर्ड की सदस्य सुश्री पुनीता प्रजापति, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

       उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई। प्रथम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली थी और गांवों से लेकर शहरों तक बूढ़े, बच्चों एवं महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। अभी चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर एवं विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर प्रतियोगिता होने के बाद चौथे चरण में जिला स्तर पर इसका आयोजन 27 अगस्त से 04 सितंबर तक, पांचवे चरण में संभाग स्तर पर 10 सितंबर से 20 सितंबर तक और अंतिम में राज्य स्तर स्पर्धाएं आयोजित होंगी। जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा। छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं रस्सी कूद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *