- पशुओं के कारण दुर्घटनाजन्य स्थलों का चिन्हांकन कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- आवारा पशुओं को विस्थापित करने 19 अगस्त को विशेष महाअभियान
- अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश
- कलेक्टर ने विशेष महाअभियान के अंतर्गत आवारा एवं घुमंतु पशुओं को पकड़कर रेडियम बेल्ट एवं रेडियम पेंट लगाने, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित करने की तैयारियों के संबंध में ली बैठक
राजनांदगांव, अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने 19 अगस्त को आवारा पशुओं को विस्थापित के लिए विशेष महाअभियान की तैयारियों के संबंध में कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में पशुधन विकास विभाग, अनुविभाग राजस्व, जनपद पंचायतों के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में पशुओं के कारण दुर्घटनाजन्य सड़कों का चिन्हांकन करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग में पशुओं के कारण दुर्घटना हो रही हैं। इसके लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए आवारा पशुओं को कांजी हाउस में विस्थापित करने, रेडियम बेल्ट एवं रेडियम पेंट लगाने तथा टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में आवारा पशुओं को विस्थापित करने 19 अगस्त को विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। विशेष महाअभियान के अंतर्गत पशु मालिकों एवं चरवाहों की बैठक आयोजित कर उन्हें पशुओं को सड़कों पर नहीं छोडऩे की समझाईश देने कहा। इसके लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराने के निर्देश दिए। बैठक में पशुधन विभाग के अधिकारियों, पशु मित्र, पशु सखी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कोटवारों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के मवेशियों के कारण होने वाले दुर्घटनाजन्य सड़कों का चिन्हांकन कर पालतू एवं आवारा मवेशियों के मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मवेशियों को पकड़कर रेडियम बेल्ट लगाएं, टैगिंग करें और उन्हें कांजी हाउस में विस्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु मालिकों पर जुर्माना, वसूली एवं पशु नीलामी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सड़क यात्रीगण, जनसामान्य से चिन्हांकित सड़कों पर पशुओं के आने से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा, उप संचालक पशुधन विकास डॉ. अनूप चटर्जी, तहसीलदार श्री मनीष वर्मा, पशु चिकित्सा सहायक सर्जन डॉ. प्रियंका साव सहित पशुधन विभाग के अधिकारी, डॉक्टर उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी विकासखंडों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, पशुधन विकास विभाग के अधिकारी जुड़े रहे।