छत्तीसगढ़

मतदाता सूची का विश्ेाष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का हुआ आयोजन

  • मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली गई और गृहभेंट किया गया
    राजनांदगांव, अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्रामों में मतदाता सूची का विश्ेाष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही स्वीप अंतर्गत मतदाताओं से गृह भेंट मतदान जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ग्रामीण स्तर पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया और मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
    इसके अंतर्गत जिला स्वीप टीम द्वारा राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डीलापहरी एवं डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेंकाकठेरा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं से फार्म 6 प्राप्त किया गया। बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनसे फार्म 6 प्राप्त किया गया। गृहभेंट कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीणों के घर-घर जाकर सभी वर्गों के मतदाताओं से भेंट कर मतदान के लिए प्रेरित किया। गृहभेंट के दौरान गृहणि मतदाताओं ने परिवार के मतदाताओं को मतदान हेतु संदेश देने की बात कही। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए गांव में रैली भी निकाली गई। रैली में शामिल सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता नारों के साथ गांव का भ्रमण किया। कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह, सहायक परियेाजना समन्वयक श्री मनोज मरकाम, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री भगत सिंह ठाकुर, व्याख्याता श्री कमल किशोर मिश्रा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य व अन्य कर्मचारी, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी नि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *