छत्तीसगढ़

सड़कों पर लावारिश पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम के तहत 1028 पशुओं में लगाया जा चुका है रेडियम बेल्ट

 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार सड़कों पर लावारिश पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के तहत जिले में अब तक 1028 पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाया जा चुका है। इनमें से 294 पशुओं में ईयर टेगिंग और 50 पशुओं का व्यवस्थापन किया गया। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ वीके पटेल ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं का चिन्हांकन और व्यवस्थापन के लिए अभियान चला चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पशु चिकित्सा सेवाएं की टीम द्वारा तीनो जनपद सीईओ, दोनो नगर पालिका सीएमओ के सहयोग से पशुओं में रेडियम बेल्ट एवं ईयर टैगिंग किया जा रहा है। यह अभियान जारी है। अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर शत प्रतिशत पशुओं का ईयर टैगिंग किया जाना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *