छत्तीसगढ़

जिले में घुमंतू पशुओं को लगाया जा रहा रेडियम बेल्ट और टैग

जांजगीर-चांपा, अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम करने के लिए घुमंतू पशुओं को टैग और रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे। पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. ए. एल. सिंह द्वारा बताया गया कि घुमन्तु पशुओं की सुरक्षा के तारतम्य मे जिले के सभी प्रमुख राजमार्गाे हेतु 35 अलग-अलग विभागीय दल गठित कर पशुओं को सड़कों से हटाकर गौठानों, गौशालाओं तथा अस्थायी शेल्टर में व्यवस्थापन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सड़कों पर इनके बैठने या आने से रात में वाहन चालको को दूर से पशुओं के होने का आभास हो सके तथा पशुओं व आम नागरिकों को दुर्धटना की संभावनाओं से बचाये जाने की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुयेे इन्हें रेडियम रिफ्लेक्टीव बेल्ट लगाकर टैगिंग लगाये जाने की कार्यवाही लगातार जारी है। उपसंचालक द्वारा बताया गया कि जिले मे अब तक लगभग 700 पशुओं मे रेडियम रिफ्लेक्टीव बेल्ट तथा 811 पशुओं मे टैगिंग किया जा चुका है एवं उक्त कार्य अनवरत जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिवस जिला पशु चिकित्सालय व चलित चिकित्सा इकाई के दल द्वारा जिला मुख्यालय के खोखसा ओवरब्रिज, कलेक्टोरेट गौरव पथ, कलेक्ट्रेट चौक, कचहरी चौक पुराना बस स्टैण्ड के सड़कों पर घुमते, बैठे हुए 45 घुमन्तू पशुओं में रेडियम बेल्ट एवं टैग लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *