रायपुर के बूढ़ा तालाब परिसर में मतदाता महोत्सव 25 अगस्त की शाम को
निर्वाचन आयोग की टीम के साथ दीप दान कर लें मतदान का संकल्प
रायपुर 22 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए की जा रही प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा करने भारत निर्वाचन आयोग का दल रायपुर जिले के प्रवास पर आने वाला है। इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के जागरूकता कार्यक्रम भी जिला प्रशासन द्वारा किए जाएंगे। 25 अगस्त को शाम 6 बजे से बूढ़ा तालाब विवेकानंद सरोवर परिसर में मतदाता महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव में मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने दीप दान कार्यक्रम भी होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर दीप दान के साथ मतदान का संकल्प लेने की अपील की है। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सदस्य भी शामिल होंगे और मतदाताओं को मतदान का महत्व बताएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज इस संबंध में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में की। उन्होंने कार्यक्रम के लिए नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने और कार्यक्रम के दौरान बूढ़ा तालाब के आसपास की सड़कों पर सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।