शासन के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
मोहला 23 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग से छात्रावास व आश्रम निरीक्षण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों की स्वास्थ्य परीक्षण को प्राथमिकता में शामिल करते हुए किसी बीमारी से संक्रमित होने पर समुचित उपचार कराने व दवाईयां उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की जांच करने के साथ ही फर्नीचर की व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने कृषि विभाग से कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित मिलेट्स की खरीदी के लिए कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी को मिलेट्स उपलब्ध कराएं। सभी कैंप में सप्लाई करें। रीपा में पैकेजिंग कराएं। रागी का आटा निर्माण के कार्य योजना बनाएं।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड बनाने से बचे हुए लोगों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों को निर्देशित कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने व अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। खाद बीज विक्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ अमानक स्तर पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध करने कहा है। कृषि विभाग को धान पंजीयन अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर ने बैठक में जिले के अंतर्गत 5 वर्ष में हुए विकासकार्यों व उपलब्धि उपलब्ध कराने कहा है। सभी निर्माण कार्यों की लागत सहित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक का सफल आयोजन करते हुए फोटो शेयर करने कहा है। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रगति लाने कहा है। कलेक्टर ने गोधन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी गौठान सक्रिय हो, साथ ही सभी गौठानों में गोबर क्रय निरंतर जारी रहें। उन्होंने कहा कि जिन गौठान में गोबर क्रय नहीं की जा रही है, वहां व्यवस्था बनाते हुए खरीदी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए है। गोमूत्र उत्पादन ब्रह्मास्त्र किसानों को क्रय करने के लिए प्रेरित करने कहां है। बैठक में डीएफओ श्री डी.पी साहू, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुश्री दीप्ति गौते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेंद्र भूआर्य, समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।