छत्तीसगढ़

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 –

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों के संबंध में सभी रिटर्निंग अधिकारी, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की ली बैठक       जांजगीर-चांपा 23 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मद्देनजर सभी रिटर्निंग आफिसर, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हें सौंपे गए दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने कहा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही जिले में तत्काल आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी नियमों की भली भांति जानकारी रखें। पीपीईएस के नोडल अधिकारी सभी विभाग प्रमुखों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सत्यापन करें।
        कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की डाटा एण्ट्री सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए मानव संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण, वाहनों की व्यवस्था, कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी, आईटी, स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कानून एवं व्यवस्था, ईव्हीएम प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, वीडियोग्राफी, कानून व्यवस्था के लिए गठित एमसीसी, मीडिया प्रमाणन एवं पेड न्यूज निगरानी के लिए एमसीएमसी, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर, ईटीपीबीएस, मीडिया, संचार व्यवस्था, मतदाता सूची, शिकायत शाखा एवं वोटर हेल्पलाइन, आब्जर्वर, माइक्रो आब्जर्वर, वेबकास्टिंग के लिए पहले से ही अपने कार्यों के लिए पूरी तैयारी किये जाने हेतु निर्देशित किया।
   कलेक्टर ने कहा कि ईव्हीएम मेनेजमेंट अंतर्गत डेमोन्ट्रेशन सभी मतदान केंद्रों में जनसामान्य को जागरूक करने हेतु किया जा रहा है। ईव्हीएम को नियमानुसार सुरक्षित रखा जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से भी ईव्हीएम-वीवीपीएटी विभिन्न स्थानों में जनसामान्य की जागरूकता हेतु प्रदर्शित किया जा रहा है। कलेक्टर ने ईव्हीएम के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस. पी. वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, श्रीमती अर्चना झा,  सीईओ जिला पंचायत डॉ. ज्योति पटेल, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित अन्य समस्त रिटर्निंग आफिसर, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *