छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा 23 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभावान निम्न आय वर्ग के विद्यार्थी जो उच्च व्यावसायिक संस्थानों जैसे – आई.आई.टी., एम्स, आई.आई.एम. एन.एल.यू. जैसे संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त कर अध्ययन कर रहे हैं। उन्हे तात्कालिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2023-24 प्रारंभ की गई है। इस योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों से 31 अगस्त 2023 सायं 5 बजे आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्तें जिले की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in पर उपलब्ध है। योजना से संबधित अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पुराना कलेक्टोरेट परिसर जांजगीर-चाम्पा से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *