विज्ञान महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
मुंगेली 23 अगस्त 2023// निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ रंगोली, नुक्कड़-नाटक, भाषण सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा के साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता अभियान में निर्वाचन संबंधी विभिन्न सवालों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मतदान जागरूकता संबंधी रंगोली की सराहना की और ईवीएम प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्रों को जानकारी प्राप्त करने की बात कही।
कलेक्टर ने जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए नई पीढ़ी को मतदान का महत्व समझना जरूरी है। हमारा एक मत लोकतंत्र को मजबूत तो बनाता ही है, साथ में हम अपने पसंद के उम्मीदवार का चयन करने के साथ अपने बेहतर भविष्य निर्माण वाली सरकार का चुनाव करते है। हमारे एक मत से पूरा सामाजिक परिदृश्य बदल सकता है। अगला शासन किसका होगा, कैसे होगा, इसका निर्णय लेना आपके हाथों में है। अगर अच्छा सुशासन हो, तो सही मायने में विकास होगा और यह तभी संभव होगा, जब आप अपने मताधिकार का स्वयं जागरूक होकर प्रयोग करेंगे। कलेक्टर ने नवीन मतदाताओं को फॉर्म 06 भरकर यथाशीघ्र नजदीकी मतदान केंद्रों, बीएलओ के पास करने की बात कही।
जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने कहा कि भारत का संविधान देश के सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है, इस अधिकार का प्रयोग हम सभी को अपना पहला कर्तव्य मानते हुए पूरा करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संविधान में मताधिकार हेतु प्रदत्त अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि 31 अगस्त तक नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पात्र होंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. तिवारी ने छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एन. के. पुरले, विक्रम ठाकुर, के. अहमद, मोहन उपाध्याय, आस्था समिति के कार्यकर्ता श्री उमाशंकर कश्यप, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।